ओलंपिक में 8 बार गोल्ड जीतने वाले धावक उसेन बोल्ट भी कोरोना की चपेट में

नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों की स्पर्धा में 8 बार गोल्ड मैडल हासिल करने वाले दुनिया के मशहूर धावक उसेन बोल्ट भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। बोल्ट फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कोरोना पाॅजिटव पाए जाने के एक दिन पहले ही बोल्ट ने जमैका में एक पार्टी आयोजित की थी। यह पार्टी उनके 34वें जन्मदिन के अवसर पर रखी गई थी। इस पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।



रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 34 साल के बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और रविवार को उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर आई है। बोल्ट ने 2017 लंदन विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा में तीसरे स्थान पर आने के बाद अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था। स्प्रिंटींग से संन्यास लेने के बाद बोल्ट ने पेशेवर फुटबाल में अपने हाथ आजमाने की कोशिश की थी, जहां उन्होंने अक्टूबर 2018 में आस्ट्रेलिया-ए लीग की टीम सेंट्रल कोस्टरल मरिनर्स के साथ अभ्यास किया था।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन