वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन
-ब्यूरो रिपोर्ट- नई दिल्ली। ‘सान्निध्य लंदन’ और ‘साउथ एशिएन सिनेमा फाउंडेशन’ ने भारतीय सिनेमा की रूहानी और दर्द भरी आवाज़ मुकेश की 46वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ज़ूम की सहायता से समारोह आयोजित किया। 22 जुलाई 1923 को दिल्ली में जन्मे मुकेश का यह जन्मशती वर्ष है। इस ज़ूम समारोह पर मुकेश के जीवन और कृतित्व पर फिल्म इतिहासकार और लेखक डॉ॰ राजीव श्रीवास्तव की नई पुस्तक 'भारत के प्रथम वैश्विक गायक मुकेश' का ‘लंदन लोकार्पण’ किया गया। यह किताब भारत सरकार के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित की गई है। ‘सान्निध्य लंदन’ की 34वीं कड़ी में भारतीय उच्चायोग लंदन और भारत सरकार के प्रकाशन विभाग की सहभागिता रही। इस सत्र में मुकेश के जीवन से जुड़े कई ख़ास मेहमानों ने भी शिरकत की। के. भरत जो गायक मुकेश के साथ अकोर्डियन बजाते थे, उनकी बहन हेमा जिन्हे मुकेश अपनी बेटी की तरह मानते थे और जोधपुर के ए. के. व्यास ने भी इस शो में हिस्सा लिया जो मुकेश को उन्हीं के गीत गाकर सुनाया करते थे। एक और ख़ास अतिथि भारत के सुप्रसिद्ध गुगली गेंदबाज़ बी. एस. चंन्द्रशेखर थे जो मुकेश के गीत गुनगुनाते हुए क्रिकेट के महारथिय...