लता की स्मृति में ‘लता गुणगान सभा’ का आयोजन
-ब्यूरो रिपोर्ट-
मुंबई। लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय, इंदौर की ओर से मुंबई
के कालबादेवी क्षेत्र के होटल आदर्श अन्नपूर्णा परिसर में ‘लता गुणगान सभा’ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में फिल्म गीत-संगीत के क्षेत्र में लता मंगेशकर के योगदान की चर्चा करते
हुए लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय के संस्थापक सुमन चौरसिया ने
कहा कि बसंत पंचमी को मां सरस्वती ने अपनी मधुर वीणा से बजने वाले सुरों को स्वर देने
के लिए हमारी प्रिय लता दीदी को अपने पास बुला लिया। लेकिन लता अपनी आवाज के सहारे
हमेशा हमारे साथ रहेंगी।
लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय के लिए 51,000 रुपए की अनुदान राशि प्रदान करते हुए जगदीश पुरोहित
इस कार्यक्रम में लता मंगेशकर पर लिखी गई पुस्तक ‘लता समग्र’ की जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम के संयोजक फिल्मसॉन्गस डॉट कॉम (FilmsSongs.com) के जगदीश पुरोहित ने लता मंगेशकर पर डाक टिकट जारी करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने सरकार से अपील की कि डाक टिकट की कीमत इतनी ही रखी जाए कि उसे लता का हर प्रशंसक आसानी से संजो सके।
लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय
ने अपने अनमोल खजाने में लता मंगेशकर के अलावा कई नामी गिरामी फिल्म, संगीत व राजनीतिज्ञों
के दुर्लभ रिकॉर्ड्स के आलावा ग्रंथ, साहित्य, सामग्री इत्यादि संग्रह कर रखी है। इस संग्रहालय
को सुचारू रूप से चलाने के लिए 51,000 रुपए की अनुदान राशि आदर्श होटल ने भी प्रदान
की है।
सभा में मौजूद विशिष्ट जनों में रमेश चौरसिया (संगीत
प्रेमी), भगवान कदम (गीत संग्राहक), भंवर लाल रावल (परामर्शदाता), पारस जैन (गायक), अनुराधा चौरसिया
(महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष-चौरसिया समाज), मोहन चूड़ीवाला (संगीतज्ञ) आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम
की अध्यक्षता जगदीश पुरोहित ने की और इसका संचालन सुमन चौरसिया ने किया।