फिल्म इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह का आयोजन, सत्यजित रे के जन्म शताब्दी समारोह भी शुरू
- ब्यूरो रिपोर्ट -
कोलकाता। सत्यजित रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान
में रविवार को वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। यह दिन इसलिए भी
खास रहा क्योंकि महान फिल्म शख्सियत सत्यजित रे के साल भर चलने वाले जन्म शताब्दी
समारोह का शुभारंभ भी इसी दिन हुआ है। संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर अमरेश चक्रबर्ती
ने कहा, ‘यह दिन हमारे लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि सत्यजित
रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान ने सर्वथा नए फिल्म निर्माताओं के एक प्रतिभाशाली समूह
से राष्ट्र को रू-ब-रू कराया है।’
प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता अपर्णा
सेन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई। उन्होने स्नातकों
को सिनेमा और संबद्ध दृश्य-श्रव्य माध्यम के विभिन्न विषयों में अपनी औपचारिक शिक्षा
पूरी कर लेने के लिए बधाई दी। साथ ही, उन्होंने सत्यजित रे से जुड़ी अपनी यादों को
भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘यह एक खास दिन है क्योंकि
आज ही इस महान शख्सियत के जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ भी हुआ है।' अपर्णा सेन ने
कहा कि सत्यजित रे उनके गुरु थे और उनकी फिल्मों में काम करना सौभाग्य की बात थी।
प्रतिष्ठित प्रोफेसरों और उद्योग विशेषज्ञों, जिन्होंने कार्यशालाओं
एवं अंतर-विषयक सत्रों का संचालन किया, ने स्नातक की डिग्री हासिल
करने वाले 83 विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रसेनजीत गांगुली (एनिमेशन फिल्म निर्माता), हितेंद्र घोष
(साउंड मिक्सिंग इंजीनियर), केदारनाथ अवाती (भूतपूर्व
प्रोफेसर, एफटीआईआई), उमेश विनायक कुलकर्णी
(फिल्म निर्माता), जवाहर सिरकार (भूतपूर्व सीईओ, प्रसार भारती)
और अनिल मेहता (सिनेमेटोग्राफर) ने इन सभी विद्यार्थियों के पहले उद्यम के लिए उनकी
काफी सराहना की और उनके भावी उद्यमों एवं सिने जगत में उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं
दीं।