केन्द्र ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजीकरण सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया

 - ब्यूरो रिपोर्ट -

नई दिल्ली। केन्द्र ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजीकरण और समूह के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। यह सुविधा सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर ही उपलब्ध होगी। निजी अस्पतालों के टीकाकरण केन्द्रों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। उन्हें ऑनलाइन टीकाकरण स्लाट के लिए अपना टीकाकरण कार्यक्रम प्रकाशित करना होगा। हालांकि एक दिन का पंजीकरण सत्र समाप्त होने के बाद बचे हुए टीकों की खुराक का इस्तेमाल करने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर ही पंजीकरण की सुविधा रहेगी। ऐसा करके  टीकों की बर्बादी को रोका जा सकेगा।

 


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हालांकि कोविन एप पर एक ही मोबाइल से चार लोगों के लिए पंजीकरण की सुविधा है। अब इस एप के माध्यम से ऐसे लोगों जिनके पास इंटरनेट और मोबाइल फोन की पहुंच सीमित है उन्हें भी एक समूह के लिए भी पंजीकरण और स्लाट प्राप्त करने की सुविधा रहेगी। मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजीकरण की सुविधा देने का फैसला राज्य सरकारों को करना है।

Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा