शहीद मेजर आलोक माथुर पार्क में शहीद की प्रतिमा जल्द स्थापित करने की मांग

- ब्यूरो रिपोर्ट -

जयपुर, 29 जनवरी। कायस्थ जनरल सभा, जयपुर ने आज संभागीय आयुक्त समित शर्मा को एक ज्ञापन देकर शहीद मेजर आलोक माथुर पार्क में स्मारक पर शहीद की प्रतिमा जल्द स्थापित करने का आग्रह किया है। कायस्थ जनरल सभा ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले झोटवाड़ा के कृष्णा नगर में नगर निगम द्वारा संचालित शहीद मेजर आलोक माथुर पार्क में जन सहयोग से शहीद मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा स्थापित करने के बारे में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया था। इस ज्ञापन के आधार पर संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी थी और पिछले दिनों ही जिला कलेक्टर ने इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को सौंपी है। 


कायस्थ जनरल सभा के महासचिव अनिल माथुर ने बताया कि पार्क में स्मारक पर शहीद की प्रतिमा स्थापित करने से संबंधित सारा खर्च संस्था वहन करने को तैयार है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस बारे में स्वीकृति आदेश जारी नहीं करने के कारण प्रतिमा स्थापित करने का मामला लंबित चल रहा है।

Popular posts from this blog

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन

जयपुर की कंपनी सीत कमल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम नाथानी दो एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित

अदाकारा सुष्मिता मुखर्जी के कहानी-संग्रह ‘बांझ’ का हिन्दी अनुवाद रिलीज