गुजराती फिल्म अभिनेता नरेश कनोडिया का निधन, एक दिन पहले ही भाई की हुई थी मौत
अहमदाबाद। कोरोना से संक्रमित गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार और संगीतकार नरेश कनोडिया का मंगलवार को निधन हो गया। कोरोना से संक्रमण के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता कोविड 19 स्पेशल अस्पताल में एडमिट कराया गया था। नरेश कनोडिया की उम्र 77 साल थी। अभिनेता नरेश कनोडिया को गुजराती फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार माना जाता थे। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘छोटा’ आदमी’ में भी एक किरदार निभाया है। नरेश कनोडिया ने केवल फिल्मों में अभिनेता के तौर पर ही काम नहीं किया बल्कि उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में संगीत भी दिया। इससे ठीक एक दिन पहले नरेश कनोडिया के भाई महेशभाई का भी निधन हो गया था।
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के साथ नरेश कनोडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों भाइयों को याद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘दो दिनों की अवधि में, हमने महेशभाई और नरेशभाई कनोडिया दोनों को खो दिया है। संस्कृति की दुनिया में उनके योगदान, विशेष रूप से गुजराती गीतों, संगीत और रंगमंच को लोकप्रिय बनाना कभी नहीं भूला जाएगा। उन्होंने समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की।’ नरेश कनोडिया के पुत्र हेतु भी गुजराती फिल्मों के अभिनेता है। इसके साथ ही वह भाजपा के विधायक भी हैं।
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी पूर्व विधायक और गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार स्वर्गीय नरेश कनोडिया को श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय नरेश कनोडिया द्वारा गुजराती फिल्म उद्योग के लिए किए गए प्रयासों को याद करते हुए विजय रूपाणी ने कहा कि गुजराती फिल्म जगत में उनका योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।