मुंबई में आर्थिक तंगी से हारे भोजपुरी अभिनेता अक्षय उत्कर्ष ने की ख़ुदकुशी

मुंबई। एक भोजपुरी अभिनेता ने यहां अंधेरी उपनगर में किराये के अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अंबोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अक्षय उत्कर्ष (26) फ्लैट में अपनी महिला मित्र के साथ रहते थे और रविवार की रात वह फंदे से लटके हुए पाये गये। महिला के अनुसार वह और उत्कर्ष रात 11 बजे तक बातें कर रहे थे और इसके बाद वह अपने कमरे में चले गये। बाद में उन्होंने खिड़की से उत्कर्ष को लटकते हुए देखा।  



पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला ने पुलिस और पड़ोसियों को सूचना दी। उत्कर्ष को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि उत्कर्ष फिल्म उद्योग में काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और शहर में रहने के लिए उन्हें अपने मित्रों से रुपये भी उधार लेने पड़े थे। पुलिस ने बताया कि वह दो साल पहले मुंबई आए थे और पिछले छह महीनों से अपनी महिला मित्र के साथ फ्लैट में रह रहे थे। अंबोली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सोमेश्वर कामथे ने बताया कि आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन