कोरोना वारियर्स के सम्मान में वीणा ने जारी किया नया गीत - 'है इरादा ये अटल'


जयपुर। कोरोना महामारी के दौरान हमारे फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करते हुए वीणा म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया गीत ‘है इरादा ये अटल‘ जारी किया। वीणा के अध्यक्ष के.सी.मालू ने इस नए गीत को जारी करते हुए कहा कि इन मुश्किल घड़ियों में हमारे मेडिकल स्टाफ, पुलिस अधिकारियों एवं सफाईकर्मियों ने जो हिम्मत दिखाई है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है।



इस गीत को अपनी आवाज दी है सीमा मिश्रा, संजय रायजादा, गौरव जैन और दीपशिखा ने और इसका संगीत दीपक माथुर ने रचा है । इस गीत को योगिता जीनत ने लिखा है। इस अवसर पर वीणा के अध्यक्ष के.सी.मालू ने कहा कि अपनी जान की परवाह ना करते हुए हर समय मानव रक्षा के लिए तैनात रहने वाले सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जहां हमें घरों से बाहर जाने तक की मनाही थी, वहां ये लोग घण्टों तक अपने परिजनों से दूर रहकर अपने कार्य पर डटे रहे, इनके इसी बलिदान को वीणा म्यूजिक सलाम करता है। साथ ही, अपने इस गीत के माध्यम से वीणा म्यूजिक हर उस व्यक्ति को सलाम करता है जिसने इस कठिन समय में स्वयं से अधिक दूसरों का ध्यान रखा और हरसंभव मदद का प्रयास किया।''
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान संकट के दौर में हमें अपने घरों पर ही रहते हुए अपनी और अपने परिवार की पूरी रक्षा का प्रयत्न करना चाहिए, ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके। मेरा मानना है कि इस गीत के माध्यम से लोगों के भीतर कोरोना महामारी से लड़ने का विश्वास और भी अटल होगा।''


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन