72वें एमी अवॉर्ड्स की घोषणा, 'सक्सेशन' को बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड
मुंबई। अमेरिका के सबसे बड़े टीवी अवॉर्ड्स 'एमी 2020' की घोषणा हो गई है। कोरोना के इस दौर में 72वें टीवी अवॉर्ड्स का वर्चुअली आयोजन किया गया था। कोरोना महामारी के बीच 72वें एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा की गई। कई बड़े इवेंट्स रद्द होने के बाद आखिरकार चीजें पटरी पर लौटीं और कोरोना जैसी महामारी के बीच इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया।
हालांकि इस बार चीजें कुछ बदली रहीं। मशहूर एंकर और होस्ट जिमी किमेल ने इसे होस्ट किया और पहली बार इसे पूरी तरह से वर्चुअली आयोजित किया गया। जहां बेस्ट कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड 'स्चिट्स क्रीक' के खाते में गया, वहीं बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए 'सक्सेशन' को चुना गया। यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट...
आउटस्टैंडिंग सीरीज
आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज- स्चिट्स क्रीक
आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज- सक्सेशन
आउटस्टैंडिंग वैरायटी टॉक शो- लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज- वॉचमैन
आउटस्टैंडिंग टेलिविजन मूवी- बैड एजुकेशन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी)- ओगेंस लेवी (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (ड्रामा)- जेरेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (लिमिटेड सीरीज/मूवी)- मार्क रफेलो (आई नो डिस इस ट्रू)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी)- कैथरीन ओ हारा (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (ड्रामा)- जेंडया (यूफोरिया)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज/मूवी)- रेगिना किंग (वॉचमैन)
आउटस्टैंडिंग सपॉर्टिंग एक्टर-
आउटस्टैंडिंग सपॉर्टिंग एक्टर (कॉमेडी)- डेनियल लेवी (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग सपॉर्टिंग एक्टर (ड्रामा)- बिली क्रूडुप (द मॉर्निंग शो)
आउटस्टैंडिंग सपॉर्टिंग एक्टर (लिमिटेड सीरीज/मूवी)- याहया अब्दुल मतीन (वॉचमैन)