सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एक्टरों में भारत से सिर्फ अक्षय कुमार 

मुंबई। फोर्ब्स  पत्रिका ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एक्टरों की लिस्ट जारी की है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा भारत का कोई नाम नहीं है। फोर्ब्स  की इस लिस्ट के अनुसार इसमें टाॅप पर ड्वेन जॉनसन हैं, तो दसवें नबर पर जैकी चेन का नाम है।



1. ड्वेन जॉनसन (8.75 करोड़ डॉलर)
डब्ल्यूडब्ल्यूई के अखाड़े से सिनेमा जगत में आए रॉक लगातार दूसरे साल लिस्ट में शीर्ष पर हैं। उनकी कमाई में ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग साइट नेटफ्लिक्स का बड़ा योगदान है।
2. रेयान रेनॉल्ड्स (7.15 करोड़ डॉलर)
मौजूदा गोल्ड बॉय कहे जाने वाले रेनॉल्ड्स की कमाई में भी नेटफ्लिक्स से बड़ा हिस्सा आया है। रेनॉल्ड्स के काम को सिक्स अंडरग्राउंड और रेड नोटिस में काफी सराहा गया।
3. मार्क वॉह्लबर्ग (5.8 करोड़ डॉलर)
वॉह्लबर्ग की एक फिल्म 2020 में तीसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई। बतौर प्रोड्यूसर भी उनकी अच्छी खासी कमाई हुई।
4. बेन एफ्लेक (5.5 करोड़ डॉलर)
लंबे ब्रेक के बाद सिने पर्दे पर लौटे बेन एफ्लेक लिस्ट में चैथे नंबर पर हैं। एफ्लेक भी नेटफ्लिक्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
5. विन डीजल (5.4 करोड़ डॉलर)
फास्ट एंड फ्यूरियस के छोटे लेकिन टफ हीरो विन डीजल अब इसी फिल्म जैसी एनिमेटेड सीरीज बना रहे हैं। नेटफ्लिक्स से उन्हें इसके लिए मोटा चेक मिला है।
6. अक्षय कुमार (4.85 करोड़ डॉलर)
दुनिया भर में एक्टरों में 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में अक्षय कुमार अकेले बॉलीवुड एक्टर हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से आया है।
7. लिन मैनुअल मिरांडा (4.55 करोड़ डॉलर)
मिरांडा पहली बार इस लिस्ट में आए हैं। उनकी फिल्म के वर्ल्डवाइड राइट्स डिज्नी जैसी बड़ी कंपनी ने खरीदे. इसी डील से मिरांडा लिस्ट में आ गए।
8. विल स्मिथ (4.45 करोड़ डॉलर)
महान टेनिस खिलाड़ियों, सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता पर बन रही फिल्म में स्मिथ रिचर्ड विलियम्स के किरदार में नजर आएंगे। स्मिथ स्नैपचैट और इंस्टाग्राम से भी अच्छी कमाई करते हैं।
9. एडम सैंडलर (4.10 करोड़ डॉलर)
नेटफ्लिक्स के साथ बड़ी डील के चलते कॉमेडियन सैंडलर ने खूब कमाई की है। उनकी एक फिल्म मर्डर मिस्ट्री नेट फ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
10. जैकी चेन (4 करोड़ डॉलर)
सिनेमा करियर के छठे दशक में दाखिल हो चुके मार्शल आर्ट मास्टर जैकी चेन अब भी इस लिस्ट में बने हुए हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा रॉयल्टी और विज्ञापनों से आता है।


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा