एनएफडीसी का फिल्म महोत्सव शुरू, 21 अगस्त तक देखिए देशभक्ति की फ़िल्में


मुंबई। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने अपनी तरह का पहला ऑनलाइन देशभक्ति फिल्म महोत्सव आयोजित किया  है। सूचना  एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2020 के तहत आयोजित यह महोत्सव 7 अगस्त से शुरू हो चुका  है और 21 अगस्त तक जारी रहेगा। इस महोत्सव में उस भारतीय इतिहास का प्रदर्शन किया जाएगा, जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साहस का प्रतीक हो और इसका उद्देश्य दुनिया भर में भारतीयों के बीच एक उत्सव और देशभक्ति की भावना विकसित करना है।



इस महोत्सव में वेबसाइट www.cinemasofindia.com पर  स्वतंत्रता दिवस विषय वस्तु पर बनीं उच्च गुणवत्ता वाली देशभक्ति से भरपूर फिल्में मुफ्त में दिखाई जाएंगी। महोत्सव में समीक्षकों द्वारा सराही गईं हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल, बंगाली, गुजराती और मलयालम भाषा की विभिन्न फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इसमें दिखाई जाने वाली फिल्में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), भारतीय राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय (एनएफएआई), बाल चित्र समिति भारत (सीएफएसआई) और फिल्म डिविजन की फिल्मों का समेकित संग्रह है। इसके अलावा, पहली बार सर रिचर्ड एटनबोरो की फिल्म गांधी (1982) शामिल की गई है और देखने व सुनने में अक्षम लोग भी इनका लुत्फ उठा सकेंगे।


वेबसाइट का लिंक एमआईबी की वेबसाइट (mib.gov.in) और पत्र सूचना कार्यालय व माईगॉव के सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा विदेश मंत्रालय द्वारा विदेश में स्थित भारतीय दूतावासों के लिए यह लिंक साझा किया जाएगा।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा