एकता कपूर ने सुशांत के पहले धारावाहिक के पहले सीन का वीडियो साझा किया
सुशांत के पहले धारावाहिक के पहले सीन का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें -
https://www.instagram.com/tv/CDk_B66AATO/?utm_source=ig_embed
मुंबई। टीवी धारावाहिक निर्माता एकता कपूर ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में उनके फर्स्ट सीन का वीडियो साझा किया है। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अभिनय की शुरुआत एकता कपूर के टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी।
एकता कपूर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,' सुशांत के पहले सीन के बारे में बहुत से लोग मुझसे लगातार पूछ रहे थे। यह पहला सीन था जिसे हमने उसके साथ शूट किया था। यह टीवी पर उनका पहला दृश्य था जो 'किस देश में है मेरा दिल’ का है। वह उस शो में सेकेंड लीड में थे, लेकिन हम जानते थे कि वह अधिक से अधिक चीजों के लिए थे और उन्होंने आगे जाकर बस यही किया। मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी खूबसूरत आत्मा को शांति मिले।'
सोशल मीडिया पर एकता कपूर का यह पोस्ट और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,' इस याद को साझा करने के लिए शुक्रिया।' एक और यूजर ने लिखा,' हमने एक रत्न खो दिया।' इस अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में हैं। जिसके बाद इस मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब इस केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अब सुशांत की पर्सनल डायरी सामने आई है, जिसमें वो अपने निजी अनुभव लिखते थे। लेकिन इस डायरी के कुछ पन्ने गायब हैं। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि ऐसा कौन है जिसे डर है कि उसका राज खुल ना जाए, इसलिए उसने डायरी के पन्ने फाड़ दिए। दरअसल, टीवी चैनल टाइम्स नाऊ ने दावा किया है कि उनको सुशांत सिंह राजपूत की डायरी मिली है, जिसके आखिरी के पन्ने फटे हुए हैं।