असम में टेलीविजन धारावाहिक 'बेगम जान' को लेकर बवाल, दो महीने की रोक

 मुंबई। असम में एक टेलीविजन धारावाहिक 'बेगम जान' को लेकर बवाल मच गया है। टीवी धारावाहिक पर आरोप है कि उसने लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली सामग्री को टीवी पर दिखाया। जिसके बाद इसको लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा  है और लोगो की शिकायत पर कार्रवाई  भी हो गयी।



दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद टेलीविजन धारावाहिक को प्रतिबंधित कर दिया गया। दक्षिणपंथी समूहों ने आरोप लगाया कि यह धारावाहिक ‘‘लव जिहाद’’ को बढ़ावा दे रहा है और हिंदू एवं असमी संस्कृति को बदनाम कर रहा है। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कामरूप (मेट्रो) जिला स्तरीय निगरानी समिति की अनुशंसाओं पर टीवी धारावाहिक ‘बेगम जान’ को दो महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।


उन्होंने कहा कि धारावाहिक का प्रसारण बंद करने के लिए केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) कानून, 1995 के तहत आदेश जारी किए गए। गुप्ता ने बताया कि एक निजी मनोरंजन चैनल द्वारा प्रसारित धारावाहिक के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर दस सदस्यीय समिति ने विचार-विमर्श किया।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा