अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी फ़िल्मों की रिलीज़ को लेकर होने लगा टकराव

मुंबई। देशभर में सिनेमाघरों के बंद होने के कारण ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर फिल्मों को रिलीज करने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है और दिलचस्प बात यह है कि अब ओटीटी (ओवर द टाॅप) प्लेटफाॅर्म पर भी फिल्मों और वेब सीरीज के बीच टकराव की स्थिति बनती जा रही है।  इस हफ़्ते एक और जाह्ववी कपूर स्टारर गुंजन सक्सेना नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। वहीं दूसरी और जी-5 पर अभय 2 और एमएक्स प्लेयर पर डेंजरस रिलीज़ हो रही है।



गुंजन सक्सेना- जाह्ववी कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स से सजी फ़िल्म 'गुंजन सक्सेना' 12 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। कारगिल गर्ल के नाम से फेमस गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित इस फ़िल्म को पहले थिएटर्स में रिलीज़ किया जाना था। हालांकि, अब इसे सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा रहा है। फ़िल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, अब देखना है कि फ़िल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है।


ज़ी-5 की वेब सीरीज़ अभय के पहले सीज़न को काफी सही रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद अब दूसरा सीज़न रिलीज़ होने को तैयार है। कुणाल खेमू एक बार फिर इंस्पेक्टर अभय प्रताप सिंह के किरदार में वापसी कर रहे हैं। वहीं, राम कपूर और चंकी पांडे जैसे एक्टर विलेन के रूप में नज़र आने वाले हैं। ट्रेलर में दोनों का किरदार और लुक दोनों ही काफी दिलचस्प लग रहा है। अब देखना है कि यह क्राइम थ्रिलर दर्शकों को कितना पसंद आता है।


दूसरी तरफ़ लंबे  समय के बाद बिपाश बसु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी वापसी कर रही है। इसके लिए उन्होंने एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ डेंजरस को चुना है। यह एक किस्म 18 प्लस क्राइम थ्रिलर है। बिपाशा बसु पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देंगी। यह वेब सीरीज़ भी 14 अगस्त को रिलीज़ होगी। अब देखना होगा कि यह कितना लोगों को आकर्षित कर पाती है। कुल मिलकार दर्शकों के लिए वीकेंड धमाकेदार होने वाला है।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा