सुशांत सिह के मामले में तफ्तीश पूरी, मुंबई पुलिस ने माना सिर्फ एक सुसाइड केस
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिह सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी तफ्तीश पूरी कर ली है। पुलिस का मानना है कि ये पूरी तरह सुसाइड का ही मामला है। इसके पीछे कोई साजिश नहीं है। पुलिस के मुताबिक उसने सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर ली है। पुलिस फाइनल रिपोर्ट तैयार करने से पहले बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मौत से जुड़े तमाम पहलुओं पर गंभीरता से जांच की है। इनमें, पुलिस की पूछताछ, सुशांत के कपड़े, खुदकुशी, मौके पर मिले साक्ष्यों के अलावा अन्य सभी संभावित तथ्यों के बारे में तफ्तीश की गयी। हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस ने इस जांच को बेहद गंभीरता से लिया है। जिसके बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि ये पूरी तरह से आत्महत्या का मामला है।
पुलिस ने अपनी जांच के अंतर्गत बंद कमरे, बेड और पंखे के बीच फासला, शरीर पर चोट के निशान, के अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी राय ली है। इसके अलावा पुलिस ने छह चश्मदीदों के बयान को भी आधार बनाया है। जिसके बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि सुसाइड ने आत्महत्या की थी। हांलाकि पुलिस को अभी बिसरा रिपोर्ट नहीं मिली है, जो कि पुलिस को दो सप्ताह के बाद मिल पाएगी। इसके बाद पुलिस अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार कर लेगी।
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस इस केस को सुलझाने के लिए अनेक लोगों के बयान लिए हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इन 35 लोगों में सुशांत के परिजनों के अलावा उनके दोस्त, निर्देशक संजय लीला भंसाली, कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा, दिल बेचारा में उनकी को स्टार संजना सांघी और यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने पिछले हफ्ते रेशमा शेट्टी से भी पूछताछ की थी। रेशमा सलमान खान की भी एक्स मैनेजर रह चुकी हैं। इस पूछताछ के बाद ये कहा गया कि पुलिस इस मामले में अब सलमान खान को भी तलब किया जा सकता है। हालांकि, खबर है कि इस मामले में पुलिस सलमान से कोई पूछताछ नहीं करेगी।
सुशांत के निधन के बाद ये आरोप लगाए जाने लगे कि सुशांत सिंह राजपूत एक प्रतिभाशाली एक्टर थे। लेकिन इंडस्ट्री के ही लोगों ने उन्हें इस कदर निराश किया कि वो डिप्रेशन का शिकार हुए और बाद में उन्होंने बेहद चौंकाने वाला कदम उठाया।
सुशांत सिंह मामले में सलमान खान से जुड़ी कई तरह की अफवाहें और साजिश के किस्से सोशल मीडिया पर पहले दिन से ही चल रहे हैं। इन अफवाहों में से एक किस्सा सूरज पंचोली और सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन का भी था। बिहार के मुजफ्फरपुर में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा समेत कई नामी हस्तियों के खिलाफ मामला दायर किया गया। इन हस्तियों पर फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद और पक्षपात को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया गया था। मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा दायर याचिका को ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि मामला अदालत के अधिकार क्षेत्र के बाहर है।