सुशांत की खुदकुशी के मामले में जांच का रुख बदला, नेपोटिज्म की जगह अब करोड़ों का खेल

मुंबई।  अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में उनके पिता के के सिंह की ओर से सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद इस पूरे मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। अब तक यह मामला बाॅलीवुड में  नेपोटिज्म और गैंगबाजी के मुद्दे पर सिमटा हुआ था, लेकिन अब इस मामले में करोड़ों रुपए हड़पने और सुशांत को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का पेंच फंस गया है। पटना में इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब वे लोग सकते में हैं, जो अब तक नेपोटिज्म का आरोप लगा रहे थे। 



गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने खुदकुशी के करीब डेढ़ महीने बाद कल पटना में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। अपनी एफआईआर में के के सिंह ने अपने बेटे सुशांत की आत्महत्या के मामले में बहुत से सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
इसमें रिया पर सुशांत को प्यार में फंसाकर करोड़ों रुपये हड़पने, बंधक बनाने, पागल साबित करने और सूसाइड के लिए उकसाने तक के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले सुशांत की मौत के लिए बॉलिवुड में गैंगबाजी और नेपोटिज्म को जिम्मेदार माना जा रहा था। सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इसके अलावा उन्होंने रिया पर सुशांत को धमकाने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे।
के के सिंह की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि रिया ने सुशांत के निधन से पहले घर से कैश, कागजात, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड और सुशांत के पासवर्ड चुराने का भी आरोप लगाया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक रिया से कुछ भी हासिल नहीं किया है। केके सिंह की शिकायत के बाद बिहार पुलिस ने एक टीम गठित की है जो सुशांत के निधन के मामले की जांच करेगी। यह टीम हर ऐंगल से जांच करेगी और हर संभावित व्यक्ति से दोबारा पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि टीम के कुछ सदस्य मुंबई पहुंच भी चुके हैं। केके सिंह की शिकायत के बाद बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में सुशांत के बांद्रा स्थित उस अपार्टमेंट की जांच करेगी जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। बिहार पुलिस उन सबूतों की भी जांच करेगी जो मुंबई पुलिस ने इस मामले में अभी तक इकट्ठे किए हैं।
इस मामले में अभी तक कई बड़ी सिलेब्रिटीज से पूछताछ हो चुकी है। अभी कंगना रनौत से मामले में पूछताछ होनी है जिन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कई लोगों पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में करण जौहर से भी पूछताछ हो सकती है।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके तुरंत बाद ही मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच करना शुरू कर दी। मामले में पुलिस प्रोफेशनल  राइवलरी के ऐंगल से जांच कर रही है क्योंकि ऐसे आरोप है कि सुशांत के खिलाफ एक ग्रुप कथित तौर पर साजिश कर रहा था।


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा