शेमारू मी बाॅक्स आफिस ऐप पर रिलीज़ होगी ‘माई क्लाइंट्स वाइफ’
नई दिल्ली। कोरोना संकट और लाॅकडाउन ने थिएटरों को भले ही बंद कर दिया हो लेकिन नई फिल्मों की रिलीज पर कोई रोक नहीं लग पाई है। ओ.टी.टी. के विभिन्न मंचों पर अब ऐसी फिल्में आ रही हैं जो असल में सिनेमाघरों के लिए बनी थीं। ऐसी ही एक फिल्म है ‘माई क्लाइंट्स वाइफ’ जो 31 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।
इस सस्पेंस थ्रिलर में शारिब हाशमी, अंजलि पाटिल और अभिमन्यु सिंह की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म का ट्रेलर इस कदर कसा हुआ है कि इसे देखते ही फिल्म देखने की ललक बढ़ जाती है। निर्देशक प्रभाकर ‘मीना भास्कर’ पंत की यह पहली फिल्म है। प्रभाकर का कहना है यह एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसे देखते हुए आपकी नजरें स्क्रीन से नहीं हटेंगी और जब अंत में राज खुलेगा तो आप चौंक जाएंगे।यह फिल्म ‘शेमारू मी बाॅक्स आफिस’ ऐप पर रिलीज हो रही है जिसे देखने के लिए पूरे ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने की बजाय महज 100 रुपए देकर इसे तीन दिन के लिए खरीदा जा सकता है। शेमारू ने इसे ‘थिएटर का मज़ा घर पे’ का नाम दिया है और इसके लिए बुक माई शो से भी टिकट बुक की जा सकती है।