'शकुंतला देवी' अमेजॉन पर ग्लोबल प्रीमियर वाली भारतीय भाषा की पहली बायोपिक

मुंबई। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने विश्व-विख्यात महान गणितज्ञ के जीवन पर आधारित और बहुप्रतीक्षित बायोग्राफिकल ड्रामा 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर रिलीज होते ही यू ट्यूब पर ट्रेंड करने लगा। यह हिंदी टाइटल प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर वाली भारतीय भाषा की पहली बायोपिक है। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन शकुंतला देवी बनी हैं, जिन्हें अत्यंत तेज गणना की क्षमता के लिए 'ह्यूमन कंप्यूटर' कहा जाता था।



अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्च र्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस तथा विक्रम मल्होत्रा (एबंडंशिया एंटरटेनमेन्ट) द्वारा निर्मित इस बायोग्राफिकल ड्रामा में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो शकुंतला देवी की बेटी के रूप में नजर आएंगी। इस फिल्म में जिशू सेनगुप्ता और अमित साध भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी पटकथा अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखी है, जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा के हैं। भारत और विश्व के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स इस बहुप्रतीक्षित बायोपिक को 31 जुलाई से देख सकते हैं।


अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, "शकुंतला देवी की दुनिया में जाना डरावना और रोमांचक था। उनकी कहानी प्रेरक है और दिखाती है कि यदि हम खुद पर विश्वास करें, तो दुनिया हमारे पीछे भागेगी। प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट रिलीज होने से शकुंतला देवी दुनियाभर के दर्शकों के एक कदम और करीब आएंगी, क्योंकि वे अपनी सुविधा के अनुसार इस फिल्म को देख सकेंगे।"


निर्देशक अनु मेनन ने कहा, "मुझे शकुंतला देवी ने हमेशा प्रेरित किया है और उनकी कहानी आज की दुनिया के लिए बहुत प्रासंगिक है। हम गणित में उनकी महारत के बारे में जानते हैं, लेकिन इस फिल्म में उनका व्यक्तिगत पहलू भी है- वह एक बुद्धिमान, लेकिन थोड़ी कमजोर महिला थीं और ऐसी मां थीं, जो अपने समय से बहुत आगे थी और अपनी शर्तों पर काम करती थी। मुझे यकीन है कि विश्वभर के दर्शक इस फिल्म का उतना ही मजा लेंगे, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया है।"


सोनी पिक्च र्स फिल्म्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक कृष्णानी ने कहा, "सोनी पिक्चर्स में हम ऐसी कहानियां बयां करने में विश्वास रखते हैं, जो लोगों को प्रेरणा देती हैं और उनका मनोरंजन करती हैं। हमें खुशी है कि 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो के लाखों सब्सक्राइबर्स इस बेहद महान गणितज्ञ के गौरव के साक्षी बनेंगे।"


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा