फिल्म निर्माण को रफ़्तार देने के लिए प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

 


नई दिल्ली। देशभर में फिल्म निर्माण को और रफ़्तार देने के लिए सरकार निर्माताओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराएगी।  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिक्की की ओर से आयोजित 'फिक्की फ्रेम्स 2020' के उद्घाटन सत्र में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि देश में फिल्मों के निर्माण का सिलसिला पहले की तरह ही फिर से शुरू हो जाये और इसके लिए सरकार अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि भी देना चाहती है। 



जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार देश में फिल्मों की शूटिंग के लिए गाइड लाइन लेकर आने वाली है और  इसके साथ ही सरकार फिल्म निर्माण को गति देने के लिए प्रोत्साहन राशि भी देगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगभग हर उद्योग ठप हो गया है, इसमें फिल्‍म निर्माण उद्योग भी शामिल है, लेकिन सरकार अब इस क्षेत्र के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करने जा रही है। उन्होंने कहा, कोरोना के कारण ठप फिल्म निर्माण के काम को तेजी से फिर से शुरू करने के लिए सरकार निर्माण के सभी क्षेत्रों मसलन टेलीविजन सीरियल, फिल्म निर्माण, सह-निर्माण, एनिमेशन और गेमिंग को प्रोत्साहित करेगी।


मीडिया और मनोरंजन को भारत की सौम्य शक्ति यानी सॉफ्ट पावर बताते हुए उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए सभी हितग्राहियों को साथ लेकर काम करने की जरूरत है। जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सरकार फिल्मों की शूटिंग को लेकर दिशा-निर्देश लेकर आ रही है। जावड़ेकर ने कहा कि 80 से अधिक विदेशी फिल्म निर्माता फिल्म सुविधा कार्यालय का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि फिक्की फ्रेम्स 2020 में होने वाली चर्चाओं से निश्चित तौर पर नए और नवोन्मेषी विचार सामने आएंगे। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन