दुनियाभर के लोगों को मिलेगा डाॅक्यूमेंट्री फिल्म ‘लाइफ इन ए डे 2020' में भाग लेने का अवसर
‘लाइफ इन ए डे 2020‘ में भाग लेने के बारे में पूरा ब्यौरा जानने के लिए क्लिक करें - https://lifeinaday.youtube/take-part/
जयपुर। फिल्मों की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को साल 2011 में दुनियाभर में रिलीज हुई डाॅक्यूमेंट्री फिल्म ‘लाइफ इन ए डे‘ जरूर याद होगी। अब इसी तर्ज पर रिडले स्कॉट, काई हसिंग और केविन मैकडोनाल्ड जैसे फिल्मकारों ने एक और डाॅक्यूमेंट्री ‘लाइफ इन ए डे 2020‘ बनाने का एलान किया है। फीचर फिल्म के बराबर लंबाई वाली इस डाॅक्यूमेंट्री का प्रीमियर अगले साल सनडांस फिल्म फेस्टिवल में होगा। खास बात यह है कि दुनियाभर के लोगों को इस डाॅक्यूमेंट्री में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस डाॅक्यूमेंट्री का हिस्सा बनने के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि अपने स्मार्ट फोन के कैमरे की सहायता से या अन्य किसी कैमरे के जरिये आप 25 जुलाई के अपने दिन के चंद खूबसूरत और यादगार लम्हों को फिल्माएं और lifeinaday.youtube इस लिंक के माध्यम से उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर दें।
वास्तव में मूल ‘लाइफ इन ए डे‘ के 10 साल बाद, दुनिया एक बार फिर इसी तरह का एक और वृत्तचित्र बनाने के लिए एक साथ आएगी, जो पृथ्वी पर एक दिन की कहानी कहता है। इन असाधारण समय के दौरान एक साधारण दिन की कहानी बताने के लिए, इस वृत्तचित्र में प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए फुटेज को एक साथ बुना जाएगा। ‘लाइफ इन ए डे 2020‘ का प्रीमियर सनडांस फिल्म फेस्टिवल और 2021 में यूट्यूब पर होगा।
फिल्म निर्माता दुनिया भर के लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और इस तरह वे आम लोगों की जिंदगी के बेहद खूबसूरत पलों को दो घंटे लंबी एक डाॅक्यूमेंट्री में समेटने का प्रयास करेंगे। सबमिशन 25 जुलाई से 2 अगस्त तक खुले हैं, जिसका मतलब है कि आपके पास अपना फुटेज सबमिट करने के लिए केवल एक सप्ताह का समय होगा।
आपको बता दें कि साल 2011 में दुनियाभर में रिलीज हुई डाॅक्यूमेंट्री फिल्म ‘लाइफ इन ए डे‘ को यूट्यूब के जरिये 1 करोड़ 60 लाख बार देखा जा चुका है।