50 फीसदी दर्शकों के साथ 1 अगस्त से खुल सकते हैं सिनेमाघर

मुंबई। लाॅकडाउन के बाद अनलाॅक-3 की प्रक्रिया के दौरान अब देशभर में सिनेमाघर फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। 50 फीसदी दर्शकों के साथ 1 अगस्त से सिनेमाघर खोले जा सकते हैं। सिनेमाघर शुरू करने के लिए अनलाॅक-3 के तहत स्टैंडर्ड आपरेशनल प्रोसीजर (एसओपी) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



 


सूत्रों के मुताबिक अनलॉक-3 में सोशल डिस्टेंसिंग  के साथ सिनेमा हॉल खोला जा सकता है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। जिसमें 1  अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है। इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी। जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं। हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो।


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, जो जून महीने तक चला । 30 जून को अनलॉक 1 के तहत कोरोना संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन में ढील दी गई थी, जिसमें आर्थिक प्रतिबंधों को खोला गया। उसके बाद एक जुलाई से अनलॉक-2 शुरू हुआ, जो 31 जुलाई को खत्म होने जा रहा है। इससे पहले अनलॉक-3 को लेकर विचार विमर्श जारी है। इससे पहले माना जा रहा था कि इस बार स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार किया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस रफ्तार से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं। उसको लेकर सरकार भी चिंतित है। इसलिए फिलहाल स्कूल-कॉलेज पर लगा प्रतिबंध जारी रह सकता है।


 


Popular posts from this blog

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन

जयपुर की कंपनी सीत कमल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम नाथानी दो एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित