टीवी टुडे नेटवर्क का हिंदी न्यूज चैनल ‘दिल्ली आजतक’ 30 जून से बंद करने का एलान 

नई दिल्ली। कोरोना के खौफ और लॉकडाउन के बीच पहले से ही आर्थिक दबावों का सामना करने वाली मीडिया इंडस्ट्री में अब बड़े मीडिया घराने भी मंदी से नहीं बच पाए हैं। ताज़ा जानकारी लोकप्रिय न्यूज़ चैनल आजतक का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ से सामने आई है। कंपनी ने अपने हिंदी न्यूज चैनल ‘दिल्ली आजतक’ को अगले महीने से बंद करने की घोषणा की है। इस बारे में नेटवर्क के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (डिस्ट्रीब्यूशन) के आर अरोड़ा की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है। 



इस पत्र में कहा गया है कि 30 जून की मध्यरात्रि से इस चैनल के ऑपरेशंस और ट्रांसमिशन का काम सभी प्लेटफॉर्म्स पर बंद कर दिया जाएगा। न्यूज चैनल ‘दिल्ली आजतक’ ग्रुप का एक लोकप्रिय न्यूज चैनल है और दिल्ली और एनसीआर में हिंदी भाषी दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं।  


 


Popular posts from this blog

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन