सुशांतसिंह राजपूत ने की ख़ुदकुशी, बॉलीवुड स्तब्ध







मुंबई। खुशमिजाज, यंग और चार्मिंग अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज मुंबई स्थित अपने आवास पर करीब 1:00 बजे आत्महत्या कर ली। उनके नौकर ने पुलिस को आत्महत्या की जानकारी दी।  सुशांत की मौत की खबर से पूरी माया नगरी में शोक का माहौल है। सुशांत के बांद्रा स्थित निवास पर पंखे से उनका शव लटका हुआ मिला है। गौरतलब है कि हाल ही में उनकी पूर्व में मैनेजर दिशा ने भी एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।


छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत: सुशांत ने टीवी के छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी।  "किस देश में है मेरा दिल" नामक शो से सुशांत लोगों के सामने आए, एकता कपूर के "पवित्र रिश्ता" सीरियल से सुशांत को अपने करियर का बड़ा ब्रेक मिला।  इसी सीरियल की को-स्टार अंकिता लोखंडे उनके साथ रिलेशनशिप में काफी लंबे समय तक रहीं। पिछले साल सुशांत की अपनी  दोस्त रिया चक्रवर्ती के साथ डेटिंग की खबर आई थी यहां तक कि जब सुशांत बीमार हुए थे काफी लंबे समय तक वह रिया के घर ही रहे थे।

सुशांत ने इंस्टा पोस्ट पर कुछ अजीब लिखा: सुशांत ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि "पिछली जिंदगी जो निकल गई है उसे सोचकर आंसू आ रहे हैं और आज जो जिंदगी है वह तेजी से भाग रही है"। इन सब बातों के क्या मायने हो सकते हैं यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन कोई बात तो ऐसी है जो सुशांत को अंदर ही अंदर खाए जा रही थी, जिसके चलते सुशांत सिंह जैसे यंग और हंसमुख इंसान ने आत्महत्या का फैसला कर अपनी जीवन लीला को आज समाप्त कर लिया।

सुशांत ने "काई पो चे" फिल्म से शुरू किया था फिल्मी सफर: इस फिल्म के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान इतनी जबरदस्त बना ली कि आगे से आगे उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। पहली ही फिल्म से दर्शकों और समीक्षकों की वाहवाही लूटने के बाद सुशांत ने रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर, स्पोर्ट्स आदि जॉनर की फिल्में कीं और सभी में उम्दा काम किया। 2013 में ही "शुद्ध देसी रोमांस" उसके बाद 2016 में "महेंद्र सिंह धोनी" उसके बाद "केदारनाथ" और हाल ही में जबरदस्त हिट हुई उनकी फिल्म "छिछोरे" में उन्होंने यादगार भूमिका निभाई।  इन फिल्मों ने उनके करियर को जबरदस्त उछाल दिया और वह अपने करियर की बुलंदियों पर पहुंच गए थे।

सुशांत सिंह के साथ  कोई फिल्म ना चल पाने या फिर तंगहाली की कोई भी बात नहीं थी फिर उनके द्वारा आत्महत्या का कोई कारण समझ से बाहर है। उनकी अंतिम फिल्म "छिछोरे" में उन्होंने आत्महत्या को गलत साबित करने जैसे सब्जेक्ट पर काम किया जो कि दर्शकों ने जबरदस्त पसंद भी की। ऐसी फिल्म के बाद उनके द्वारा आत्महत्या का कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत के मित्र करण पटेल ने बताया कि दो-तीन दिन पहले जब उनकी सुशांत से बात हुई थी तो सुशांत ने कहा था हम जल्द ही लॉकडाउन खत्म होने के बाद मिलेंगे, साथ बैठेंगे, खाएंगे पिएंगे।


 

 



 



 













  





Popular posts from this blog

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन

जयपुर की कंपनी सीत कमल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम नाथानी दो एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित

अदाकारा सुष्मिता मुखर्जी के कहानी-संग्रह ‘बांझ’ का हिन्दी अनुवाद रिलीज