समाज और मीडिया पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुरू, लॉकडाउन में घर बैठे सीखने का अवसर

 


नई दिल्ली। लॉकडाउन में  गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आइपी) यूनिवर्सिटी द्वारा 'सोसायटी एंड मीडिया' विषय पर निशुल्क मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) की शुरुआत की गई। इस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्वयं प्लेटफॉर्म (फ्री ऑनलाइन एजुकेशन) के तहत इस कोर्स का संचालन किया जा रहा है। 1  जून से 30 अगस्त तक देशभर से कोई भी स्नातक व स्नाकोत्तर का छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।



कोर्स में भाग लेने वाले छात्रों को 15 माह की निःशुल्क ऑनलाइन कक्षा दी जाएगी। 15 जुलाई से 30 अक्टूबर तक इस कोर्स की अवधि है, इसके बाद 15 नवंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा परीक्षा आयोजित होगी। इसके उपरांत सफल छात्रों को यूजीसी द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। कोर्स के संयोजक व आइपी यूनिवर्सिटी के जनसंचार विभाग के प्रोफेसर दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य मीडिया के साथ समाज में परिवर्तन की प्रक्रिया को बढ़ावा देना और समाज के विकास में मीडिया की एक व्यापक भूमिका को दर्शना है।


वहीं, इस कोर्स के माध्यम से लॉकडाउन में घर बैठे छात्रों को कुछ नया सीखने का सुनहरा अवसर मिल रहा है, जिसके लिए उन्हें कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 300 छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर चुके हैं।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा