फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में प्रोसेसिंग यूनिट बनेगी

लखनऊ। कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश ने  अब अपना फोकस रोजगार बढ़ाने की तरफ केंद्रित किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फिल्म निर्माण और और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की फिल्म नीति के तहत फिल्म निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ में प्रोसेसिंग यूनिट कायम करने का काम जल्द शुरू किया जाए। इसके अलावा लखनऊ में फिल्म सिटी की स्थापना करने के बारे में जल्द ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाए।



मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और पूंजी निवेश को भी बढ़ावा मिलने की संभावना बढ़ेगी। कल अधिकारियों के साथ एक मीटिंग में उन्होंने कहा कि लखनऊ में फिल्म प्रोसेसिंग यूनिट और फिल्म सिटी की स्थापना के लिए सरकार हर संभव सहायता करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की फिल्म पॉलिसी में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं, इसी का नतीजा है कि बड़ी संख्या में फिल्म निर्माता उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं। 


मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दर्शकों की क्षमता के सिनेमा हाल के निर्माण की सम्भावनाओं पर भी विचार करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी की स्थापना के संबंध में भूमि का परीक्षण करा लिया जाए और फिल्म निर्माण के मार्ग में आने वाली बाधाओं व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए संशोधन किए जाएं।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा