करण और सलमान के पुतले फूंके, दोनों के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

पटना। मूल रूप से बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। करणी सेना नामक संगठन ने तो सुशांत की मौत के लिए करण जौहर और सलमान खान को जिम्मेदार बताते हुए इन दोनों के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।



करणी सेना की सहरसा इकाई ने कल फिल्म निर्देशक अभिनेता करण जौहर एवं सिने अभिनेता सलमान खान का पुतला जलाया। मुम्बई में सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के लिए इन दोनों को जिम्मेवार ठहराते हुए करणी सेना ने शहर के शंकर चौक पर पुतला दहन करते हुए इन दोनों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी उठाई है। करणी सेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म उद्योग में बिहारियों के साथ करण जौहर एवं सलमान खान का रवैया हमेशा उपेक्षा का रहा है। सुशांत ने कम समय में अपनी प्रतिभा के बल पर कई सफल फिल्में की। जिससे उन्हें आसानी से बडी बजट वाली फिल्में मिलने लगी। इससे नाराज चल रहे सलमान खान सहित अन्य ने उसे प्रताड़ित किया और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया।


करणी सेना का आरोप है कि फिल्मों में भी बिहारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है। ऐसे लोगों के कारण ही आज प्रतिभा को सही मुकाम नहीं मिल रहा है। पुश्तैनी में चली आ रही फिल्म उद्योग को किसी दूसरे बाहरी को प्रवेश करने देना नहीं चाहते। यही कारण है कि इन लोगों ने सुशांत को एक ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ाकर दिया कि उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। सुशांत सिंह राजपूत बहुत ही सुलझे हुए अभिनेता थे। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा