मौत दबे पाँव आई और लियाक़त अली भट्टी को अपने साथ ले गई !

जयपुर। राजधानी जयपुर के वरिष्ठ फोटो पत्रकार  लियाकत अली भट्टी का आज सुबह निधन हो गया। आज सुबह लियाकत अली भट्टी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे जहां रास्ते में गिरने से उन्हें हॉस्पिटल लेे जाया गया था, वहां पर हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। 



लियाकत अली भट्टी का जन्म बीकानेर में हुआ था और वहीँ उनकी परवरिश हुई। बाद में वे जयपुर आ गए और यहाँ सरकारी नौकरी करने लगे। धीरे-धीरे उनका रुझान फोटोग्राफी की तरफ हुआ और वे जयपुर के अखबारों में अपने खींचे गए फोटो लेकर पहुँचने लगे। राजस्थान की रंगारंग संस्कृति को उकेरने वाली उनकी तस्वीरें बहुत पसंद की जाने लगी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। देशभर के अनेक पत्र-पत्रिकाओं में भट्टी की तस्वीरें छपने लगीं और फोटो पत्रकारिता की दुनिया में वे एक जाना-माना नाम बन गए। 


सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद वे पूरी तरह फोटो पत्रकारिता को ही  समर्पित हो गए थे। अपने खुशमिजाज बर्ताव और मोहक मुस्कान के दम पर वे पत्रकार बिरादरी में बहुत लोकप्रिय थे। 


पिछले कुछ दिनों से वे यू ट्यूब पर अपना चैनल "भट्टी'ज डायरी" चला रहे थे।  इस दौरान सातवीं कड़ी में उन्होंने अपनी जीवन यात्रा का विस्तार  से वर्णन किया था। इस लिंक को क्लिक करते हुए आप उन्हें सुन सकते हैं : https://youtu.be/uDn1tGdS24g


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन