मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती- इस टिप्पणी के साथ टीवी कलाकार प्रेक्षा मेहता ने की ख़ुदकुशी

मुंबई। अभिनेता मनमीत ग्रेवाल के बाद अब एक और टीवी कलाकार प्रेक्षा मेहता ने आत्महत्या कर ली है। प्रेक्षा ने ‘क्राइम पेट्रोल’, 'मेरी दुर्गा' और 'लाल इश्क' जैसे टीवी शो में काम किया था। वो 25 साल की थीं। 



प्रेक्षा ने  मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित घर में प्रेक्षा ने सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या की।  एक्टर ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है, लेकिन इसमें ये नहीं बताया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। खबरों के मुताबिक, लॉकडाउन के बीच काम न मिलने के कारण प्रेक्षा डिप्रेशन में चली गई थीं। हीरा नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजील भदौरिया मे कहा कि प्रेक्षा के कमरे से एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है।  इंस्पेक्टर ने कहा, “नोट में लिखा है कि प्रेक्षा ने लॉकडाउन से पैदा हुए संकट में पॉजिटिव रहने की कोशिश की, लेकिन नहीं रह पाईं।  काम की कमी का असर उनके सेल्फ-कॉन्फिडेंस पर पड़ रहा था। ”


नोट में प्रेक्षा ने लिखा है कि  “मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है, मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती।  इस नेगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है।  पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की।  अब मैं थक गई हूं।” 


टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने प्रेक्षा मेहता की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, “ये काफी दुख देने वाला है।  आप इतनी यंग थीं।  आपके पास आपकी पूरी जिंदगी पड़ी थी।  हमें मेंटल हेल्थ पर और बात करने की जरूरत है।  भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।  हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे।  ये भी गुजर जाएगा!”


कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान टीवी एक्टर्स द्वारा की गई ये दूसरी आत्महत्या है। इससे पहले अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने अपने मुंबई स्थित घर पर सीलिंग फैन से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा