कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के जरिये श्रोताओं से संवाद करेगी सरकार

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी और इससे बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का सहारा लेगा। इसी क्रम में सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार शाम को देश के करीब 300 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों पर श्रोताओं को संबोधित करेंगे और इस महामारी की रोकथाम के उपायों पर चर्चा करेंगे। वह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संवाद करेंगे और कोविड-19 से जुड़े हर पहलू को उठाएंगे। अपने संबोधन के बाद वह श्रोताओं के कुछ सवालों का जवाब भी देंगे।



बताया जाता है कि यह पहली अनूठी पहल होगी, जिसमें इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और सभी सामुदायिक रेडियो पर एक साथ श्रोताओं को संबोधित किया जाएगा। अपने संबोधन में जावड़ेकर सामुदायिक रेडियो के प्रचार प्रसार पर भी बल देंगे और इस रेडियो को किस तरह लाभदायक बनाया जाए, उसके बारे में भी चर्चा करेंगे। जावड़ेकर कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी को और बेहतर बनाने के लिए गठित पैनल का नेतृत्व भी कर रहे हैं। इसमें केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, हरदीप सिंह पुरी, किरन रिजिजू और बाबुल सुप्रियो आदि शामिल हैं, जो महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पैनल का हिस्सा होंगे।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा