दो महीने बाद टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, फिल्मों के लिए भी मिली अनुमति

मुंबई। तमिलनाडु, मुंबई के बाद अब हैदराबाद में भी तेलुगू फिल्मों की शू‌टिंग के लिए सीएम के चंद्रशेखर राव ने अनुमति दे दी है।  इसके लिए उन्हें अभिनेता चिरंजीवी समेत कई फिल्म जगत के लोगों ने  धन्यवाद दिया है।  चंद्रशेखर राव ने हाल ही में एक मीटिंग के बाद ये घोषणा की थी कि फिल्म की शूटिंग, पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य, जो कि लॉकडाउन के कारण बंद हो गए थे, उन्हें चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया जाएगा। 



तमिलनाडु में करीब दो महीने बाद टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग गैर-निषिद्ध क्षेत्रों में शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने  इसकी सशर्त इजाजत दे दी।   फिल्म इम्पलॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया और टीवी कार्यक्रम निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने शूटिंग फिर से शुरू करने की इजाजत मांगी थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शहरी इलाकों में शूटिंग गैर-निषिद्ध क्षेत्रों में इमारतों के अंदर होगी।  स्थानीय प्रशासन की अनुमति के साथ अभिनेता एवं तकनीकी सहायक सहित 20 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे।  इसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शूटिंग के लिये सार्वजनिक स्थलों का उपयोग किया जा सकता है और ऐसे स्थान अवश्य ही गैर-निषिद्ध क्षेत्र में होने चाहिए। 


विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगंतुकों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी, इसमें कहा गया है कि कलाकारों को छोड़ कर अन्य सभी को मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माताओं से लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सीमित कार्यबल के साथ लंबित शूटिंग शुरू करने के लिए योजना तैयार करने को कहा। हालांकि, ठाकरे ने सिनेमाघरों को फिर से खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया। 


कोरोना वायरस महामारी के कारण मध्य मार्च से ही फिल्मों की शूटिंग और अन्य निर्माण कार्यों को रोक दिया गया था।  ठाकरे ने मनोरंजन उद्योग क‌ि विशेषकर मराठी सिनेमा के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘सरकार टेलीविजन और फिल्म शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के कार्यों को सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए सीमित कार्यबल के साथ फिर से शुरू करने की योजना पर विचार कर रही है।  इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से इसके बारे में व्यापक योजना भी मांगी गई है। ’’


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन