अख़बारों ने खुद ही दी पीडीफ डाउनलोड और फॉरवर्ड करने की सुविधा


जयपुर। इन दिनों देश के प्रमुख अख़बार गुड मॉर्निंग मैसेज की तरह अब हर रोज आपके मोबाइल पर आ रहे हैं। सिर्फ देश-विदेश के अखबार ही नहीं, पत्रिकाओं के भी पीडीएफ रोज व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। कई व्हाट्सऐप ग्रुप ही ऐसे बन गए हैं जिनका बस आपको सदस्य बनना है और फिर रोज ग्रुप पर दुनिया भर के अखबार और पत्रिकाएं पीडीएफ की शक्ल में आपको मिलती रहेंगी। आपको समय कम पड़ जाएगा लेकिन पढ़ने की सामग्री की कमी नहीं होगी। इस बीच यह बहस भी चल रही है कि क्या यह सब अवैध रूप से हो रहा है?



दरअसल यह  वैध और अवैध दोनों रूप से हो रहा है।  कुछ अखबार और पत्रिकाएं खुद ही पाठकों को पीडीफ डाउनलोड और फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहे हैं। इंडिया टुडे समूह उनमें से एक है। तालाबंदी लागू होने के बाद इंडिया टुडे ने अपनी वेबसाइट पर समूह की पत्रिकाओं के पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा दी। इंडिया टुडे हिंदी के सम्पादक अंशुमान तिवारी ने बताया कि ऐसा उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए किया कि ऐसे समय में उनकी पत्रिका में छपने वाली जानकारी और विश्लेषण सबके लिए मुफ्त उपलब्ध रहे और सब अपने अपने घरों में उसे पढ़ सकें।


जिन्हें चाय की चुस्की के साथ रोज सुबह अखबार पढ़ने की आदत हो उन्हें एक दिन भी अगर अखबार ना मिले तो दिन अधूरा लगता है।  भारत में तालाबंदी के शुरू के दिनों में ऐसी हालत कई अखबार पाठकों की हो गई थी, क्योंकि अखबार घर तक नहीं पहुंच रहे थे।  बाद में तालाबंदी से छूट मिलने के बाद भी, अखबारों का छपना तो जारी रहा लेकिन या तो अखबार बांटने वालों ने घर-घर जाना बंद कर दिया या लोगों ने अखबार लेने से मना कर दिया।


जयपुर में अखबार मालिकों ने अखबार बांटने वालों को मनाने के लिए बड़े जतन किए।  पिछले एक महीने से न्यूज़ पेपर हॉकर्स के फोटो अखबारों में छापे जा रहे हैं और उन्हें "खबर सेनानी" तक बता कर लुभाया जा रहा है। स्थान-स्थान पर हॉकर का सम्मान होने की ख़बरें छप रही हैं  और पाठक भी हैरान हैं कि अखबार मालिक अचानक अखबार बांटने वालों पर इतने मेहरबान कैसे हो गए हैं। वैसे तो अखबार छपने की पूरी प्रक्रिया संक्रमण से मुक्त है और यह बात अखबार उद्योग बार बार कह रहा है।  सरकार ने भी इस दावे को सत्यापित किया है, लेकिन अखबार बांटने का नेटवर्क अभी तक पहले की तरह वापस खड़ा नहीं हो पाया है।  


पोर्टल डीडब्ल्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रासंगिक रहने के लिए और पाठकों में अपनी पहुंच बनाए रखने के लिए कुछ अखबारों ने अपनी सेल्स टीमों को बाकायदा रोज पीडीएफ व्हाट्सऐप पर भेजने के काम में लगा रखा है।  इंडियन एक्सप्रेस जैसे भी कुछ अखबार हैं जिन्होंने डाउनलोड करने की सुविधा तो नहीं दी है लेकिन अपने ई-पेपर को वेबसाइट पर पढ़ने के लिए मुफ्त उपलब्ध करा दिया है। अखबार ने एचडीएफसी बैंक के साथ एक टाई-अप भी किया है जिसके तहत बैंक अपने ग्राहकों को इंडियन एक्सप्रेस ई-पेपर रोज ईमेल पर मुफ्त भेज रहा है। इसके पहले इंडियन एक्सप्रेस ई-पेपर को पढ़ने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था।


वहीं कई अखबार और पत्रिकाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करने जैसी कोई सेवा उपलब्ध नहीं कराई है और अपनी वेबसाइट पर लगे पेवॉल को भी नहीं हटाया है। लेकिन उनके भी पीडीएफ रोज बन रहे हैं और व्हाट्सऐप पर घूम रहे हैं. मुमकिन है कि ये अवैध रूप से हो रहा हो और अखबारों के कॉपीराइट का उल्लंघन हो।


प्रिंट मीडिया सिमट रहा है और तालाबंदी ने प्रिंट मीडिया के संकट को और उजागर कर दिया है। संकट के इस दौर में कई अखबारों और पत्रिकाओं के दफ्तरों से एडिशनों के बंद होने, लोगों के वेतन कम किए जाने और नौकरी से निकाले जाने की खबरें आ रही हैं।  इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी ने इसे अखबार उद्योग के लिए अभूतपूर्व संकट का काल बताया है और सरकार से दो साल के टैक्स हॉलिडे और न्यूजप्रिंट पर से कस्टम ड्यूटी हटाने की मांग की है। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा