वीणा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर कोरोना वायरस के गाने रिलीज़
जयपुर। राजस्थानी गीत-संगीत को देश-दुनिया में पहुँचाने के लिए निरंतर कोशिशों में जुटी वीणा म्यूजिक कंपनी ने कोरोना वायरस के ख़ौफ़ को कम करने के लिहाज़ से दो गीत तैयार किए हैं। इन गीतों को वीणा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
वीणा म्यूजिक के प्रमुख के. सी. मालू ने इन गीतों को रिलीज़ करते हुए कहा कि मौज़ूदा विकट समय में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए , निराशा में आशा की किरण जगाने के लिए, अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने के लिए वीणा ने कोरोना वायरस पर आधारित गीत तैयार किए हैं। इस कड़ी में दूसरा गीत आज ही जारी किया गया। इस गीत ( "हम जीत जायेंगे" ) की लेखिका डॉक्टर हेमा उदावत हैं, जबकि इसके गायक एवं संगीतकार दीपक माथुर हैं। इससे पहले म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हरीश मिलन की आवाज में भी एक गीत (मुश्किल पल गाना) रिलीज़ किया जा चुका है । इन गीतों में सभी देशवासियों के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया गया है और इस वायरस के लड़ने से सम्बंधित सुरक्षित कदमों की जानकारी दी गई है।
वीणा म्यूजिक के प्रमुख के. सी. मालू ने आगे कहा कि आज पूरा देश एक स्वास्थ्य सम्बन्धी गंभीर समस्या से जूझ रहा है । हर तरफ खौफ का आलम है। हर इंसान डरा हुआ है । लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है, मनोबल गिर रहा है। चारों और का सन्नाटा एक अंधियारा बनकर दिलों में पसरता जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह सब कभी खत्म नहीं होगा। हर कोई निराशा की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में वीणा का प्रयास है कि प्रेरक गीतों के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित किया जाए।
गीत "हम जीत जायेंगे" को इस लिंक के जरिये सुना जा सकता है :
https://www.youtube.com/watch?