टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमला, आरोप कांग्रेस पर
मुंबई। टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर 22 अप्रैल की रात 2 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। ये हमला उस समय हुआ जब दोनों स्टूडियों से घर जा रहे थे। इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर दी गयी है। बाद में यूट्यूब पर जारी अपने वीडियो में अर्णब गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने उन पर हमला किया। इस हमले के बारे में अर्णब गोस्वामी के वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें -
https://www.youtube.com/watch?v=Q-Tj2WHsQrQ
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि हम किसी भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और यह वास्तव में विडंबना है। हालांकि इस हमले में दोनों के किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है। अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन पर आइपीसी की धारा 341 और 504 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है।
बता दें कि अर्णब गोस्वामी ने हाल ही में एक लाइव शो के दौरान ही एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से त्यागपत्र दे दिया था। अर्णब ने अपने इस्तीफे के लिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के गिरते हुए मूल्यों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने व्यक्तिगत पूर्वग्रहों के लिए नैतिकता से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि वह काफी लंबे वक्त से एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। लेकिन अब यह मात्र कुछ लोगों का समूह है।
इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बारे में टिपण्णी करने पर छत्तीसगढ के रायपुर जिला पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर अर्णब के खिलाफ दो शिकायतें भी दर्ज की हैं। इसी तरह के एक शिकायत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भी दर्ज़ की गई है।