तापसी ने पीम मोदी के वीडियो मैसेज का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर लोगों ने की खूब खिंचाई
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे कोरोना को पराजित करने की देश की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिये रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिये अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की। अब इसपर अभिनेत्री तापसी पन्नू का रिऐक्शन सामने आया है। तापसी ने पीम मोदी के वीडियो मैसेज प्रसारित होने के तुरंत बाद ट्वीट कर उनका मजाक उड़ाया। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनकी खूब खिंचाई शुरू कर दी।
पीएम मोदी की इस अपील के तुरंत बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा- नया टास्क ये रहा! Yay yay yayy !!!' तापसी के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, हालांकि ज्यादातर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा,' मूवी तो वैसे भी नहीं चल रही है, कर लो टास्क-टास्क में शायद आपकी कोई तसवीर वायरल हो जाएगी। ' एक और यूजर ने लिखा,' दिया 5 अप्रैल 9 बजे जलेगा लिबरल अभी से जलने लगे!' एक और यूजर ने लिखा- ये तो ऐसे खुश हो रहा है जैसे कोई सुपरहिट फिल्म की स्क्रिप्ट मिल गई है। ' एक यूजर ने लिखा,' वो इसको समझ नहीं आने वाला अगर समझ आता तो देशसेवा में कुछ दान दे कर मदद कर देती। '
बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है, इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। ''