सोनी पिक्चर्स ने सिने कामगारों की मदद के लिए दिए 10 करोड़ रुपए
मुंबई। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित सिने कामगारों और टीवी उद्योग से जुड़े लोगों की सहायता के लिए सोनी पिक्चर्स ने 10 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है। कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। लॉकडाउन की वजह से शूटिंग और सिनेमाघर बंद है और कई वर्कर अभी बेरोजगार हैं और इस वजह से हजारों कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। अब फिल्म जगत की कई हस्तियां इन वर्कर्स की मदद के लिए आगे आई हैं और कई संगठन भी वर्कर्स का सहयोग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 20 मार्च से फिल्म-सीरियल निर्माण की गतिविधियां ठप होने से हजारों लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है, जिसमें जूनियर आर्टिस्ट, कैमरामैन, स्पॉटब्वॉय, लाइट ब्वॉय आदि शामिल हैं। इन लोगों की मदद के लिए सोनी पिक्चर्स भी आगे आया है और 10 करोड़ देने कै फैसला किया है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने कहा कि यह डेली वेज वर्कर्स को दिए जाएंगे। नेटवर्क के अनुसार, कुछ संगठनों को चिह्नित किया गया है, उनके वर्कर्स को फ्री कूपन दिए जाएंगे। इसके बाद कर्मचारी अपने नजदीकी स्टोर से जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा नेटवर्क ने स्वदेश फाउंडेशन ऑफ जरीना के स्वदेश फाउंडेशन की ओर से बनाए गए स्वदेश कोविड फंड में भी अपना योगदान दिया है।