ऑनलाइन नहीं, थ‌िएटर में ही रिलीज होंगी   'सूर्यवंशी' और '83'

 


मुंबई। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म  '83' को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ नहीं किया जायेगा, बल्कि इनका प्रीमियर सिनेमाघरों में ही किया जायेगा। फिल्म 'सूर्यवंशी' मार्च में और '83' अप्रेल  में रिलीज होनी थी, लेकिन कोविड - 19 के कारण उपजे हालात के बाद इन फिल्मों की रिलीज़ टाल दी गई थी और इधर यह अटकलें लगाईं जा  रही थी कि इन फिल्मों को अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जायेगा। लेकिन रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार ने साफ किया है  कि फिल्म 'सूर्यवंशी' और '83' दोनों की न तो भारत में और न ही विदेशों में वेब स्ट्रीमिंग होगी। 



चीन से शुरू हुई कोरोना वायरस की महामारी अगर पूरी दुनिया में न फैलती तो शायद आज हम भी घरों में कैद नहीं होते। कारखानों-दफ्तरों में ताले लटके न होते, टीवी पर रोज नए एपिसोड और लगभग हर शुक्रवार को नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों में होते। अक्षय कुमार स्टारर और रोहित शेट्टी निर्देशित 'सूर्यवंशी'  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी होती और रणवीर सिंह  की रोमांचक स्पोर्ट्स फिल्म '83' के रिलीज के लिए फिल्ममेकर्स पूरी तरह तैयार होते।  लेकिन कोरोना ने सभी चीजों पर ताला लगाने के लिए मजबूर कर दिया। 


इस बीच बॉलीवुड में एक के बाद एक कई फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार थीं, लेकिन अब ये कोई नहीं जानता कि चीजें कब सामान्य होंगी और नई फिल्म हम सिनेमाघरों में देखने के लिए जा पाएंगे।  रिलीज के बस दो दिन बाद ही सिनेमाघरों के बंद हो जाने की वजह से इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम लोग नहीं देख पाए थे।  हाल ही में इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया।  


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ ने आगे साफ किया कि 'सूर्यवंशी' और फिल्म '83' दोनों की न तो भारत में और न ही विदेशों में वेब स्ट्रीमिंग होगी।  उन्होंने कहा कि रिलायंस टीम युद्ध के लिए तैयार है, भले ही लॉकडाउन सितंबर तक चले।  उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मनोरंजन उद्योग से जुड़े सभी लोगों को बाद में विजयी होने के लिए अभी एक-दूसरे का हाथ मिलाना होगा। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन