लंबे समय बाद नसीर की परदे पर वापसी, शॉर्ट फिल्म में आएंगे नजर

 


नई दिल्ली। जाने - माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह लम्बे अर्से बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी वापसी  एक शार्ट फिल्म से होगी।   जल्द ही वे शार्ट फिल्म 'द वॉलेट' में नज़र आएंगे। पिछले काफी समय से नसीरुद्दीन शाह कंट्रोवर्शियल बयानों की वजह से खबरों में रहे हैं। लेकिन इस लॉक डाउन के माहौल में उनकी  फिल्म लोगों को एंटरटेन करने के लिए आई है। यह कहानी दो बुजुर्गों के अधूरी प्रेम कहानी को बयान करती है। इसे सौमित्र सिंह ने निर्देशित किया है।



अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कहते हैं की जिस तरह एक शॉर्ट फिल्म लिखना उपन्यास लिखने की तुलना में अधिक कठिन होता है, मुझे लगता है कि शॉर्ट फिल्म को फीचर फिल्मों की तुलना में बनाना भी मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें संक्षिप्त करना होता है। नसीर कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में जितनी भी शॉर्ट फिल्म मैंने की है, 'द वॉलेट' को जरूर रिकमेंड  करूंगा, जो एक बहुत ही सरल, प्यारी और चलती फिरती कहानी है। मुझे वास्तव में इस पर काम करने में बहुत मजा आया। नवनी परिहार कहना है कि इस खूबसूरत शॉर्ट फिल्म 'द वॉलेट' के लिए काम करना एक शानदार अनुभव था। इसकी एक प्यारी और सरल पटकथा है। हां, मेरे पसंदीदा अभिनेता मिस्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करना मेरे लिए सोने पर सुहागा जैसा था।


लेखक-निर्देशक सौमित्र सिंह  कहते हैं कि हर एक फिल्म का  मेकिंग प्रोसेस एक नए सफर की तरह होता है। हाँ, यह अक्सर एक रोलर कोस्टर की सवारी होती है, लेकिन यही तो मजा है। मैं नसीरुद्दीन शाह, नवनी परिहार जैसे हमारे फिल्म उद्योग के महान आइकन के साथ काम करके उनका आभारी हूं। मेरी माँ , शिप्रा सिंह ने न केवल मुझे आर्थिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी फिल्म को पूरा करने में मदद की ताकि मैं मैदान में डट कर रह सकूं।


शॉर्ट फिल्म 'द वॉलेट' नसीरुद्दीन शाह और नवनी परिहार के किरदारों के इर्द-गिर्द की कहानी है। फिल्म ने नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 50 से ज्यादा अवार्ड बटोरे हैं।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन