कोरोना कवर करने वाले पत्रकारों के बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह
जयपुर। देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। हाल ही मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर रिपोर्टिंग और कवरेज कर रहे 53 पत्रकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद चेन्नई के न्यूज चैनल के 27 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडियाकर्मियों के बीच तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एक पत्र लिखा है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी घटनाओं को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को एहतियात बरतने और संस्थानों को स्टाफ के बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।
सूचना-प्रसारण मंत्रालय के निदेशक जी. सी. एरोन द्वारा जारी किए गए पत्र में यह कहा गया है कि मंत्रालय को पता चला है कि देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण की घटनाओं को कवर करने के दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। मीडियाकर्मी कोरोना हॉटस्पॉट व कन्टेनमेंट जोन को कवर करते समय जरूरी एतिहाती कदम उठाएं। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि सभी मीडिया पर्सन, जिनमें कैमरा पर्सन, रिपोर्टर, फोटोग्राफर आदि शामिल हैं, अपने स्वास्थ्य का ध्यान खुद भी रखें। मंत्रालय ने मीडिया घरानों के प्रबंधन से कहा है कि वे अपने कर्मियों का ध्यान रखें।