हॉलीवुड में कई बड़े स्टूडियो में फिल्म निर्माण का काम ठप, इवेंट भी टले

मुंबई। हॉलीवुड में डिज्नी, नेटफ्लिक्स, यूनिवर्सल स्टूडियो और कई अन्य स्टूडियो ने कोरोना वायरस के चलते फिल्म निर्माण के काम को पूरी तरह रोक दिया है। लगातार गुलज़ार रहने  वाले हॉलीवुड के कई बड़े स्टूडियो में इन दिनों सन्नाटा और  वीरानी का आलम है। 


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हॉलीवुड के लिए दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस बाजार कहे जाने वाले चीन में 70 हजार से ज्यादा थिएटर्स बंद होने के कारण फिल्मों के कलेक्शन पर गहरा असर पड़ रहा है। कोरोना वायरस के चलते अचानक हर प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो ने फैसला किया कि वे अपनी फिल्में बाद में लॉन्च करेंगे। कोरोना से निपटने के बाद जब इतने समय से अटकी फिल्में एक साथ रिलीज होंगी तो उनके क्लैश से कलेक्शन पर भी भारी असर पड़ेगा।



कुछ स्टूडियो ने अपनी नई फिल्मों को थिएटर से वेब प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने का फैसला किया है। आमतौर पर फिल्मों का सिनेमा हॉल से ओटीटी प्लेटफाॅर्मों पर जाने के बीच 90 दिनों का अंतराल होता है। यूनिवर्सल ने पहले घोषणा की कि ‘द हंट’ और ‘एम्मा’ को शुक्रवार को डिजिटल तौर पर रिलीज किया जाएगा। बुधवार को सोनी पिक्चर्स ने भी विन डीजल स्टारर ‘ब्लडशॉट’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट कर दी है। इस बीच, 24 से अधिक बड़े हॉलीवुड फिल्म इवेंट्स पोस्टपोन कर दिए गए हैं। 1 लाख 20 हजार क्रू जॉब्स का नुकसान हुआ है और 5 लाख फ्रीलांसर्स की जॉब भी कोरोना के चलते चली गई है। 26 अप्रैल को टेलीविजन क्राफ्ट अवॉर्ड्स और 17 मई को टीवी अवॉर्ड्स होने थे, जिन्हें कैंसल कर दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा