असम में पत्रकारों को मिलेगा 50 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर

गुवाहाटी। असम प्रान्त में कोरोना वायरस को कवर करने वाले पत्रकारों को राज्य सरकार 50 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर उपलब्ध कराएगी। असम कैबिनेट की कल हुई बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एक ट्वीट कर कहा, 'फ्रंटलाइन पत्रकारों ने सभी खतरे के खिलाफ जाकर कोरोना वायरस को बहादुरी से कवर किया। अपनी जान को दांव पर लगाकर, उन्होंने काम किया। वे हमारे असली नायक है। हमारी सरकार उनमें से प्रत्येक को 50 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर देगी।'



देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पत्रकार अपनी जान की बाजी लगाकर इस घातक बीमारी को दिन-रात कवर कर रहे हैं और लोगों तक इससे जुड़ी पल-पल की खबरें पहुंचा रहे हैं। ऐसे में इन फ्रंटलाइन पत्रकारों की हिम्मत और जज्बा देखकर  असम के मुख्यमंत्री  ने इनकी सराहना की है।


सरकार के इस निर्णय का गुवाहाटी प्रेस क्लब सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों ने स्वागत किया है। गुवाहाटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार नाथ और महासचिव संजय राय ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार का यह निर्णय सही समय पर आया है, जब पत्रकार स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बीच घूम रहे हैं। उन्होंने कहा है कि गुवाहाटी प्रेस क्लब ने हाल ही में मुख्यमंत्री से पत्रकारों से स्वास्थ्य बीमा के लिए आग्रह किया था।


दूसरी तरफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ असम के अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्‌स इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन गोस्वामी ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के प्रति आभार जताया है।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा