अगले साल आएगी सचिन के जीवन से प्रेरित फिल्म 'गॉड ऑफ क्रिकेट'

 








मुंबई।  सचिन तेंदुलकर के जीवन से प्रेरित फिल्म जल्द  रिलीज होने जा रही है। महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म "एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी" भी एक ऐसी ही फिल्म थी। मुंबई में कल फिल्म 'गॉड ऑफ क्रिकेट' का मोशन पोस्टर लॉन्च  किया गया।  माना जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर का 48 वां जन्मदिन जो कि 24 अप्रैल 2021 को होगा, पर फिल्म रिलीज होगी।  फिल्म के निर्माता विनय भारद्वाज ने इसकी घोषणा की है।


 

मोशन पोस्टर मैं घुंघराले बाल वाला एक बच्चा बैट के साथ दिखाया गया है। इस पोस्टर में क्रिकेट की पिच पर मौजूद यह नन्हा क्रिकेटर अपने कंधे पर बैट लिए पिच को निहारता हुआ दिखाया गया है। फिल्म निर्माता फिल्म की इस कहानी को एक प्रेरणास्पद स्टोरी के रूप में देख रहे हैं। उनके अनुसार युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह फिल्म प्रेरणादाई सिद्ध होगी।  मोशन पोस्टर में युवा क्रिकेटर यह डायलॉग बोल रहा है कि 'जब गॉड ने कहा है खेलना है तो बस खेलना है'।  फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फिल्मकार महेश भट्ट ने की जानकारी साझा की है।  फिल्म की कहानी सचिन के जबरदस्त फैन एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। पहलवान से  अभिनेता बने संग्राम सिंह फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

गौरतलब है कि 2017 में भी सचिन तेंदुलकर पर आधारित 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज हुई थी जिसे सचिन के चाहने वालों और दर्शकों ने काफी सराहा था।


 

 



 



 





 




Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन