'तख़्त' और 'पृथ्वीराज' की शूटिंग अब राजस्थान की बजाय मुंबई में

मुंबई। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस यानी कोविड-19 अब पूरी दुनिया में फैलता दिख रहा है। पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी हेल्थ इमर्जेंसी जैसे हालात हैं। लोगों में डर है और डर का ये असर अब हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड में भी साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी लेकिन अब इसकी शूटिंग राजस्थान की जगह वापस मुंबई शिफ़्ट कर दी गई है। इसके अलावा करण जौहर की फिल्म 'तख़्त' की शूटिंग हाल ही में शुरू की गई थी, उसे भी रोक दिया गया है। फिल्म की शूटिंग जयपुर और जेसलमेर में होनी थी। अब इस फिल्म की शूटिंग भी मुंबई में ही होगी।



मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ कोरोना वायरस के कारण  कई बड़ी फ़िल्मों को भारी नुकसान हो रहा है। दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल और जम्मू और कश्मीर के कई शहरों में थिएटर बंद किये जा रहे हैं और ऐसा होने से जो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं उन्हें भारी नुक़सान से गुज़रना पड़ रहा है। कई कलाकारों ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अपने बने-बनाए प्लान बदल दिए हैं। कई फ़िल्मों की शूटिंग रोकी जा चुकी हैं और कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट तक हटा दी गई हैं।


कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जिस तरह की दहशत है उसे ध्यान में रखते हुए निर्देशक रोहित शेट्टी ने 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट ही टाल दी है और वो यह फ़िल्म तब तक रिलीज़ नहीं करेंगे जब तक कोरोना वायरस का ख़तरा टल नहीं जाता। यह फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक मानी जा रही है क्योंकि इस फ़िल्म में तीन बड़े सुपरस्टार: अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ नज़र आ रहे हैं। यह एक बड़े बजट की फ़िल्म है और रोहित शेट्टी नहीं चाहते कि फ़िल्म को कोई नुकसान हो। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "सूर्यवंशी हमने पूरे एक साल की कड़ी लगन और मेहनत से बनाई है। हमें इसके ट्रेलर का रिस्पॉन्स भी बहुत ज़बरदस्त मिला। इससे पता चलता है कि इस फ़िल्म को देखने के लिए लोगों में बेहद उत्साह है। इसलिए हम इसे रिलीज़ करने के लिए सही समय का इंतज़ार करेंगे।"


इस कड़ी में नया नाम यश राज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म 'संदीप और पिंकी फरार' है। यश राज फ़िल्म्स ने एक बयान जारी कर कहा कि इस महामारी की वजह से उन्होंने 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज़ रोकने का फ़ैसला किया है।


ज़ोया अख्तर और रीमा कागती की जानी-मानी एमेज़ॉन प्राइम की वेब सिरीज़ 'मेड इन हेवेन' बेहद लोकप्रिय हुई थी और अब बहुत जल्द इसके दूसरे सीज़न यानी 'मेड इन हेवन-2' की शूटिंग यूरोप में होने वाली थी जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है। इस शो की मुख्य किरदार रहीं शोभिता धुलिपाला को अफ़सोस है कि कोरोना वायरस की वजह से वेब शो की शूटिंग भी कैंसिल हुई और फिल्म 'सितारा' पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिला। इस फ़िल्म में भी शोभिता धुलिपाला मुख्य किरदार निभा रही हैं, ये फ़िल्म रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहें हैं। इसकी शूटिंग केरल में होने वाली थी जो फ़िलहाल रोक दी गई है।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन