ऋचा चड्ढा एडवाइजरी बोर्ड ऑफ वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन इंडिया की सदस्य नियुक्त
मुंबई। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को एडवाइजरी बोर्ड ऑफ वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन इंडिया (डब्ल्यूआईएफटी) का सदस्य बनाया गया है। इस बारे में ऋचा ने कहा, "मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो बिना गॉडफादर इस इंडस्ट्री में आई और यह आसान नहीं था। इस वक्त इंडस्ट्री में पहले से अधिक व्यवस्थित वर्कस्पेस है और पहले के मुकाबले अब काम करना ज्यादा सुरक्षित है। यह धारणा है कि यह जगह महिलाओं के लिए अच्छी नहीं है। मेरे बड़े परिवार में हर कोई उस समय आशंकित था जब मैं फिल्म उद्योग से जुड़ी।"
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन इन 10 सालों में मैंने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ कुछ भ्रांतियां तोड़ने वाली परियोजनाओं पर काम किया है और मुझे अपनी फिल्मोग्राफी और संघर्ष पर गर्व है। अब एक फिल्म का सेट महिलाओं से भरा हुआ है और अगर हम एक संतुलित कहानी कहना चाहते हैं तो लैंगिक समानता का वातावरण बनाना महत्वपूर्ण है।"
वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन इंडिया (डब्ल्यूआईएफटी) की स्थापना 6 मार्च 2012 को की गई थी और इसका मक़सद फिल्म और टेलीविज़न की दुनिया में काम करने वाली महिलाओं को सपोर्ट करना है।