लॉकडाउन के बाद रोज़ करीब 5 घंटे सोशल मीडिया पर बिता रहे लोग

जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद ज्यादातर लोग अब सोशल मीडिया पर पहले से लगभग दोगुना समय बिता रहे हैं। पहले जहाँ लोग सोशल मीडिया पर करीब ढाई घंटे बिताते थे, वहीँ अब यह अवधि 5 घंटे हो गई है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई के लोगों के बीच किये गए एक हालिया सर्वे में यह बात सामने आयी है। 



मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लॉकडाउन के  दौरान यूजर्स का सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा समय बीत रहा है।  सर्वे के मुताबिक लॉकडॉउन के पहले सप्ताह में भारतीयों ने सोशल मीडिया पर हर दिन 280 मिनट ज्यादा खर्च किए। यह उससे पहले वाले हफ्ते की तुलना में 87 प्रतिशत  ज्यादा है क्योंकि लोग ज्यादातर समय घरों के अंदर ही बंद रहे। सोशल मीडिया के साथ ही विडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स और टीवी देखने वाले यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। वहीं, आउट-ऑफ-होम मीडिया और रेडियो के यूजर्स में कमी देखी गई।

लॉकडाउन से पहले यूजर्स सोशल मीडिया पर औसतन रोज 150 मिनट बिताते थे। वहीं, 75 प्रतिशत यूजर्स ने जब फेसबुक, वॉट्सऐप औप ट्विटर पर ज्यादा टाइम खर्च करना शुरू किया तो यह डेली 150 मिनट से बढ़कर 280 मिनट हो गया। सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल न्यूज के साथ ही लॉकडाउन के बीच फैमिली और फ्रेंड्स से टच में रहने के लिए किया। 28 मार्च को  1300 यूजर्स के बीच हुए कंज्यूमर स्नैपशॉट सर्वे के मुताबिक ओटीटी मीडिया कन्जंप्शन में भी 71 फ़ीसदी  की बढ़ोतरी हुई है। सर्वे में हिस्सा लेने वाले यूजर्स ने बताया कि उन्होंने सुबह 8 से 9 के बीच टीवी भी देखा।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन