क्षेत्रीय भाषा का पहला इंटरनेट रेडियो शुरू



नई दिल्ली। बहुत पुरानी कहावत है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में चले जाओ, वहां आपको एक न एक मलयाली जरूर मिल जाएगा। यह बात सही हो या नहीं, लेकिन जल्द ही लोगों को दुनिया के किसी भी हिस्से में ‘रेडियो मलयालम’ के रूप मे मलयालम इंटरनेट रेडियो का लुत्फ उठाने का मौका मिलने वाला है।सामचार 4 मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए 1.37 मिनट का एक जिंगल भी तैयार किया गया है। इस जिंगल को बिजिबल  और सौम्या रामाकृष्णन ने गाया है और इसके बोल हरि नारायण के हैं।



इस इंटरनेट रेडियो स्टेशन को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल लॉन्च किया।  इस प्रोजेक्ट को देश का क्षेत्रीय भाषा का पहला इंटरनेट रेडियो कहा जा रहा है। वेबसाइट  और मोबाइल ऐप के द्वारा 150 देशों के लोग इस रेडियो स्टेशन का लुत्फ उठा सकेंगे।





 


Popular posts from this blog

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा