कोरोना वायरस ने डुबोई 'अंग्रेजी मीडियम' की कमाई


मुंबई। साल 2017 की सुपरहिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल के तौर पर रिलीज़ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब शुरुआत हुई है। अभिनेता इरफ़ान खान की कोई फिल्म बड़े लम्बे अर्से बाद रिलीज़ हुई और उनके प्रशंसक भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन इस फिल्म की ओपनिंग बहुत सुस्त रही।  वैसे इस खराब ओपनिंग का कारण कोरोना वायरस की वजह से देश के कई राज्यों में सिनेमाघर बंद करने के सरकारी आदेशों के कारण भी हो सकता है।





बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन केवल 3.50 करोड़ रुपये की मामूली कमाई की है। हालांकि अंग्रेजी मीडियम को क्रिटिक्स का काफी अच्छा रिव्यू मिला है लेकिन इरफान जैसे अभिनेता के लिए यह ओपनिंग निराशाजनक है। हालांकि इस फिल्म के लिए बिजनस के आंकड़े कोई मायने नहीं रखते हैं क्योंकि कोरोना के कारण लंबे समय तक सिनेमाघर बंद रहने वाले हैं।


बता दें कि जम्मू, केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार जैसे कई राज्यों ने कोरोना फैलने के डर  से सिनेमाघरों को बंद कर दिया है। होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के साथ करीना कपूर, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म साल 2017 की सुपरहिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है। 


 फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की कहानी है उदयपुर के चंपक बंसल यानी इरफान खान की, जो एक मिठाई की दुकान चलाता है। उनकी बेटी तारिका (राधिका मदान) का सपना काफी ऊंचा है, वह पढ़ने के लिए लंदन जाना चाहती है। बेटी के इर्द-गिर्द ही अपनी दुनिया बुनने वाला चंपक बंसल बेटी के इसी सपने को साकार करने के लिए जी-जान लगा देता है, लेकिन लंदन पहुंचने तक का सफर कितना मुश्किल है, फिल्म इसी सच को बयां करती है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी छोटे-से रोल में याद रह जाते हैं। फिल्म में डिंपल कपाड़िया, तिलोत्तमा शोम, रनवीर शौरी, कीकू शारदा जैसे कलाकार भी शामिल हैं।



Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा