कोरोना के कारण परिजनों और दोस्तों के नजदीक आने लगे हैं लोग


जयपुर। दुनियाभर में फ़ैली महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से हालांकि लोगों के सामने तमाम मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन इस पूरे माहौल का एक सुखद पहलू यह भी है कि लोग अचानक ही एकजुट हो गए हैं। आपसी बातचीत में अनेक लोगों ने स्वीकार किया कि कोरोना के कारण वे अपने परिजनों और दोस्तों के और नजदीक आने लगे हैं। जयपुर में अलग-अलग लोगों के साथ बातचीत में यह पहलू सामने आया। 



अनेक लोगों ने कहा कि ऑफ़िस और घर के कामों की भागदौड़ में अक्सर वे अपने आसपास रहने वालों से थोड़ा कट से जाते हैं। लेकिन  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में हैं और इस वजह से वे उन लोगों के और करीब आ गए हैं , जिनसे अब तक दूरी कायम थी। बहुत से लोग इस वक़्त अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और करीबियों से फ़ोन या वीडियो कॉल के ज़रिए बातचीत कर रहे हैं।  यही नहीं, बहुत से लोग मोबाइल एप्स के ज़रिए वर्चुअल पार्टी (क्लबिंग, पब सेशन) कर रहे हैं। इस वायरस के प्रकोप ने स्वास्थ्यकर्मियों और तमाम ज़रूरी सेवाओं के लिए काम करने वालों की अहमियत का अंदाज़ा भी कराया है। 



देश भर में आज जनता कर्फ्यू के दौरान जयपुर के लोगों ने भी अपने एकजुटता का परिचय दिया और इसी दौरान शाम 5 बजते ही अपने घरों के बाहर घंटी और थाली बजा कर स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया। 


 


इधर मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह सेदुनिया भर के कई समुदाय करीब आ रहे हैं। इटली में पूरी तरह से बंद लागू है, ऐसे में लोग अपने घरों की बालकनी में आकर एक दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए गाने गा रहे हैं। दक्षिणी स्पेन में एक फ़िटनेस इंस्ट्रक्टर ने एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के बीच स्थित निचली छत से लोगों को एक्सरसाइज़ करवाया। लोग अपनी बालकनी में खड़े होकर एक्सरसाइज़ कर रहे थे। यूरोप में हज़ारों लोग अपने घरों की बालकनी और खिड़कियों से उन तमाम डॉक्टरों और नर्सों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं जो कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। लंदन में बहुत से मेडिकल स्टूडेंट हेल्थ सर्विस में मदद के लिए वॉलंटियर कर रहे हैं। वायरस की वजह से जो लोग घर में बंद हैं, उनमें से अधिकतर को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका भी मिला है। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने अपनी नई आदतों के बारे में जैसे किताब पढ़ना, खाना पकाना और पेंटिंग करना, अपने दोस्तों के साथ साझा किया है। वॉशिंगटन की डीसी पब्लिक लाइब्रेरी ने वर्चुअल बुक क्लब की शुरुआत की है।  इटली के चर्चित शेफ़ मास्सिमो बोटुरा ने इंस्टाग्राम पर एक ख़ास सिरीज़ शुरू की है और इसे 'किचेन क्वारंटाइन' नाम दिया है।  इसमें वो लोगों को आसान रेसिपी सिखाते हैं। अमरीका के टेनेसी राज्य में एक आर्ट टीचर ने उन बच्चों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग क्लास शुरू की है जो स्कूल बंद होने की वजह से घरों में ही बंद हैं। बहुत सी सार्वजनिक जगहों के बंद होने की वजह से लोग अब ऑनलाइन चीज़ें देख रहे हैं. लोग दुनिया की सबसे बड़ी गैलरियों में वर्चुअल टूर कर रहे हैं।  ऑस्ट्रेलिया की सिडनी ऑब्जर्वेटरी ने घरों में बंद लोगों को नाइट स्काई टूर दिखाने की शुरुआत की है। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा