8 मिलियन फोलोअर्स के बावजूद सिंगर अरमान मलिक ने अपना इंस्टा अकाउंट किया खाली
मुंबई। अपने सॉफ्ट म्यूज़िक वाले गानों से एक अलग फैन फोलोइंग बनाने वाले अरमान मलिक और उनके गानों को लोग काफी पसंद करते हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लिहाज़ा उनके फैंस उन्हे फॉलो भी करते हैं। यही कारण है कि अरमान मलिक के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन फोलोअर्स हैं लेकिन रातों रात अरमान ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा कुछ किया है जिससे उनके फैंस काफी डरे हुए हैं और अरमान को लेकर चिंता जता रहे हैं। दरअसल अरमान अपने इंस्टाग्राम की सभी पोस्ट डिलीट कर चुके हैं और इस बात को लेकर अरमान मलिक के फैंस इस समय काफी परेशान हैं और अपने चेहेते सिंगर को लेकर चिंता भी जता रहे है।
रातों रात अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खाली कर अरमान मलिक चर्चा में आ गए हैं। उन्होने अब तक की तमाम पोस्ट डिलीट कर दी है। सिर्फ यहीं नहीं उन्होने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक को भी ब्लैक कर दिया है। इसके अलावा उन्होने सिर्फ एक पोस्ट डाली है और वहीं पोस्ट लोगों की चिंता सबसे ज्यादा बढ़ा रही है। अरमान ने सिर्फ एक पोस्ट छोड़ी है जिस पर लिखा है – ‘I Can’t Take in AnyMore’ यानि मैं और सहन नहीं कर सकता। ये पोस्ट कई सवाल खड़े कर रही है। ये पोस्ट 10 घंटे पहले की ही है। ऐसे में सवाल ये कि रातों रात आखिर ऐसा क्या हुआ कि अरमान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से खाली कर दिया। हैरानी की बात ये है कि अरमान मलिक ने 16 घंटे पहले ही ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया था जिसमें वो काफी खुश नज़र आ रहे थे। उन्होने ट्विटर पर अपने 1 मिलियन फोलोअर्स होने की खुशी जताई थी। इसके अलावा उन्होने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी थी। लेकिन 10 घंटे पहले ही अरमान ने अपने इंस्टाग्राम को खाली कर लोगों को हैरान कर दिया है।