नेटफ़्लिक्स की फ़िल्मों को 20 श्रेणियों में मिला ऑस्कर नामांकन

जयपुर। इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा हो गई है।  स्ट्रीमिंग साइट नेटफ़्लिक्स की फ़िल्मों को 20 श्रेणियों में ऑस्कर नामांकन हासिल हुआ है। सब्सक्रिप्शन आधारित बड़ी कंपनी नेटफ़्लिक्स का नाम कई फ़िल्मों से जुड़ा है, इनमें हैं 'मैरेज स्टोरी', 'द आयरिशमैन' और 'द टू पोप्स' । ऑस्कर अवार्ड्स में फिल्म 'जोकर' को 11 नामांकन मिले हैं। भारत की ओर से फ़िल्म 'गली बॉय' को आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था लेकिन वो पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है।  



'द आयरिशमैन' का एक दृश्य। 


'जोकर' को बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर के साथ-साथ आठ अन्य नामांकन भी मिले हैं। जोकर को पिछले सप्ताह ब्रिटिश एकेडेमी फ़िल्म अवार्ड्स में भी 11 श्रेणियों में नामांकन मिले थे।   द आयरिशमैन, 1917 और वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को 10-10 नॉमिनेशन मिले हैं।  ब्रिटेन की सिंथिया एरिवो, एंथनी हॉपकिंस, जोनाथन प्राइस, फ़्लोरेंस प्यू सभी एक्टिंग अवार्ड्स के लिए नामांकित हुए हैं।  एक्टर्स की श्रेणी में सिंथिया ही ऐसी कलाकार हैं जिन्हें ब्रिटिश एकेडेमी अवार्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है।  'जोकर' के साथ-साथ बेस्ट फ़िल्म श्रेणी में 'द आयरिशमैन', '1917' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' को भी नॉमिनेशन मिला है।  


बेस्ट एक्टर के लिए जोकर के जोओक़िन फ़ीनिक्स के अलावा मैरेज स्टोरी के एडम ड्राइवर, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए लियोनार्डो डी कैप्रियो, पेन और ग्लोरी के लिए एंटोनियो बैंडेरास और द टू पोप्स के लिए जोनाथन प्राइस को नॉमिनेशन मिला है। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा